8 Strict Policy of Amazon Affiliate Account

Amazon-Affiliate-Account


नमस्ते दोस्तों My Hindi Mentor में आपका स्वागत है, आज हम आपको बताएँगे 8 Strict Policy of Amazon Affiliate Account | अमेज़न एसोसिएट या अमेज़न एफिलिएट के 8 सख्त नीति जिसका पालन ना करने पर आपका Amazon Affiliate Account  निलंबित किया जा सकता है |

दोस्तों हमने अपने पिछले लेख में आपको बताया था कि Amazon Affiliate Program क्या है और इस पर अकाउंट कैसे बनाते है | एवं  Amazon affiliate commission rates किन प्रोडक्ट्स पर कितना परसेंट है |

दोस्तों आज हम बात करेंगे कि आपकी किन गलतियों से आपका Amazon Affiliate Account बंद हो सकता है | मैंने इसके बारे में अमेज़न की पालिसी को पढ़ा और समझा और आज मैं Amazon affiliate की 8 महत्वपूर्ण नियम को बताऊंगा जिनका अगर आप पालन करते है तो आपका Amazon Affiliate Account हमेशा सुरक्षित रहेगा |

8 Strict Policy of Amazon Affiliate Account :

दोस्तों अगर आप ज्यादा इनकम के चक्कर में  अपने  एफिलिएट लिंक को किसी भी गलत तरीके से  प्रमोट करेंगे तो आपका अकाउंट अमेज़न द्वारा ससपेंड कर दिया जायेगा | अगर आप चाहते है कि आपका Amazon Affiliate Account ससपेंड न हो तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए नियमो का पालन करना होगा |

#1. आपको अपनी वेबसाइट के अंदर प्रोडक्ट का प्राइज नहीं डालना है क्यूंकि आप जो प्राइज डालते  है अपने वेबसाइट या फेसबुक पेज में वो हो सकता है की आने वाले समय में बदल जाये इसलिए इस बात का आपको ख्याल रखना है कि आप अपने लिंक को जिस भी प्लेटफ़ॉर्म  पर प्रमोट कर रहे हो उसमे उस प्रोडक्ट का प्राइज ना डाले |

इसके पीछे कारण यह है कि हो सकता है कि भविष्य  में उस प्रोडक्ट का नाम और मॉडल नंबर वही रहे मगर  उसके प्राइज में उतार - चढ़ाव  देखने को मिले |

#2. आपके पास Amazon affiliate program से 6 महीने का टारगेट मिलता है जिसमे आपको मिनिमम 3 सेल देने होते है और अगर आप ऐसा नहीं कर पाते  है तो आपका अकाउंट ससपेंड कर दिया जाता  है | चाहे वो सेल आप एक हफ्ते में करे एक महीने में करे या 6 महीने में करे आपको 3 सेल करना ही है |

दोस्तों अगर आप 6 महीने में 3 प्रोडक्ट नहीं बेच पाते है तो आपका अकाउंट ससपेंड हो जाता है और उसका मेल अमेज़न के द्वारा आपके इमेल आईडी पर आ जाता है | हालाँकि इस स्थिति में आप अगर अपने अकाउंट को चालु करना चाहते है तो आपको अमेज़न के द्वारा जो मेल आएगा उसमे  रीअप्लाई(Reapply)  करने का ऑप्शन आता है जिसपर क्लिक करके आप अपना अकाउंट चालु कर सकते है मगर शर्त वही रहेगी कि आपको 3 प्रोडक्ट 6 महीने में Sell करना है |

#3. जब आप अमेज़न एफिलिएट का अकाउंट बनाते है तो उस अकाउंट के अंदर आप अपने वेबसाइट या फेसबुक पेज या अन्य प्लेटफ़ॉर्म का यूआरएल डालते है |

सामान्यतः हम क्या करते है  कि  अपने वेबसाइट का यूआरएल डाल  देते है और हमारी वेबसाइट उतनी चलती नही है तो उस समय हम सोचते ही कि क्यूँ न हम इसे फेसबुक,व्हात्सप्प जैसे सोशल मीडिया पर इस लिंक को शेयर करे |

अगर इस तरह से करते है तो अमेज़न को पता लग जाता है आपने जब अपना अमेज़न एफिलिएट अकाउंट  बनाया था तो उस वक़्त आपने जो वेबसाइट या फेसबुक पेज या किसी अन्य प्लेटफ़ॉर्म का लिंक जो  डाला था |

और अमेज़न को बताया था कि वहाँ से अमेज़न के अंदर ट्रैफिक आएगा और वहाँ से ट्रैफिक न आने की जगह आपका सोशल मीडिया से ट्रैफिक जा रहा है जो की अमेज़न की पालिसी के खिलाफ है और इस केस में भी आपका अकाउंट ब्लाक हो जायेगा | मगर इस बार आप अपना अकाउंट दोबारा नहीं खोल सकते, इस बार कोई ऑप्शन नहीं मिलेगा आपको अपना अकाउंट दोबारा ओपन करने की |




#4. आप अपने वेबसाइट के अंदर किसी भी प्रकार के दान  (Donation) या चैरिटी (Charity) दान -पुण्य  जैसे Words का  यूज़ नहीं कर सकते  जैसे की आपकी कोई आर्गेनाइजेशन है या फिर नहीं है | और  आपने एक झूठा मेसेज टाइप कर दिया कि  ....अगर आप इस लिंक पर क्लिक करके इस प्रोडक्ट को खरीदेंगे तो उससे हमारी आर्गेनाइजेशन को फाइनेंसियल हेल्प मिलेगी ....या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके इस प्रोडक्ट को खरीदेंगे  तो हमारी वेबसाइट को डोनेशन मिलेगी और उससे हमे काफी हेल्प मिलेगी ...इस टाइप का करना भी गैर - कानूनी  है ऐसा नहीं कर सकते | आपको सिर्फ एक लिंक डालना है और वो उस दर्शक (Viewer)  पर निर्भर करता है कि  वो उस लिंक पर क्लिक करेगा या नहीं | आप किसी को भी भावनात्मक रूप से दबाव (Emotionally pressured)  नहीं बना सकते |  यह भी अमेज़न की पालिसी  के खिलाफ है |

#5.  आपने जो वेबसाइट बनायीं है उसमे आप अमेज़न का लोगो इस्तेमाल नहीं कर सकते है उदाहरण के लिए :

 अगर आपने  कोई Education World नाम की वेबसाइट बनायीं है तो आप उसके लोगो में Amazon Education world या Education World Amazon इत्यादि नहीं कर सकते |

 क्यूंकि अमेज़न के लोगो की कॉपीराइट सिर्फ अमेज़न के पास है अतः अमेज़न का लोगो भी लगाने पर आपका अकाउंट ससपेंड हो सकता है | आप उसके लोगो के अंदर कुछ भी एडिट करते है कुछ भी चीज़ ऐड करते है अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए और प्रोडक्ट सेलिंग बढ़ाने के लिए तो भी आपका अकाउंट ससपेंड हो सकता है | उदाहरण के लिए :

आपने Amazon Education world नाम का  वेबसाइट बनाया और उस वेबसाइट को आपने अपने दोस्त को शेयर कर दिया और वो दोस्त उस लिंक पर क्लिक करके आपके वेबसाइट पर आया तो यह चीज़ भी अमेज़न के पालिसी के खिलाफ है क्यूंकि आपने अमेज़न के नाम का इस्तेमाल किया है | उसके लोगो का इस्तेमाल किया है  और उसके द्वारा आप अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लेकर आ रहे है |  तो इसके लिए भी आपका अकाउंट ससपेंड हो सकता है |

#6 . दोस्तों जब आप अपने वेबसाइट पर Comparison (तुलना )  से सम्बंधित या Review (समीक्षा )  से सम्बंधित Article (लेख ) बना रहे है तो उसमे जो भी Thumbnail आप बना रहे है अगर आपने उसमे कोई ऑफर या डिस्काउंट मेंशन किया है तो आने वाले समय में वो ऑफर या डिस्काउंट खत्म हो जाता है और जो भी विजिटर्स आपके वेबसाइट पर आयेंगे | उनको अमेज़न पर बदला हुआ रेट मिलेगा तो इससे भी आपका अकाउंट ससपेंड हो सकता है |

#7. अमेज़न के एफिलिएट लिंक को कॉपी करके उसके लिंक को छोटा करने के लिए अगर आप  किसी Third Party URL Shortner  का उपयोग करते है और वहाँ से URL कॉपी करके अपने वेबसाइट पर या किसी भी प्लेटफ़ॉर्म पर लगाते है  तो इससे भी आपकी वेबसाइट ससपेंड हो सकती है |
 यह काफी खतरनाक होता है क्यूंकि जिस प्रकार से गूगल अपने हर Traffic को Trace करता है उसी प्रकार से अमेज़न भी अपने Traffic को Trace करता है | और जैसे ही उसे पता चलता है कि आपने अपने अमेज़न लिंक को Short करके यूज़ कर रहे है तो इस स्थिति में अमेज़न तुरंत आपके  Amazon Affiliate Account को ससपेंड कर देता है |

#8. अगर आप अपने अमेज़न एफिलिएट के लिंक को  Advertisement Network  के द्वारा Promote करते है |
जैसे - Google Ads, Facebook Ads, Linkdin Ads, Instagram Ads इत्यादि तो भी आपका Amazon Affiliate Account ससपेंड हो सकता है | क्यूंकि यह भी Amazon affiliate program के पालिसी के खिलाफ है |


दोस्तों हमने आज के इस लेख ( 8 Strict Policy of Amazon Affiliate Account ) में यह जाना कि अमेज़न की वह कौन-सी नीति है जिनका पालन ना करने पर हमारा Amazon affiliate program का अकाउंट बंद हो सकता है | और अगर आप इन नीतियों का सही से पालन करते है तो आपका अकाउंट हमेशा सुरक्षित रहेगा और कभी बंद नहीं होगा |




तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही आगे आने वाले अपने लेख में हम आपको बताएँगे कि आप अपने Amazon affiliate link का उपयोग किस प्रकार करके ढेर सारी कमाई कर सकते है।

तबतक के लिए अलविदा दोस्तो...आपका दिन शुभ हो!




Previous
Next Post »

1 comment:

Anonymous said...

Nice post thanks for this valuable information

Post a Comment

किसी प्रकार के सुझाव या जानकरी के लिए आप हमे कमेंट करके जरुर बताये |