16 जून को भारत में लांच होगा Motorola One Fusion Plus, Flipkart पर हुआ लिस्ट



Motorola-One-Fusion-Plus-launch-in-India-


Highlights :

पॉपअप सेल्फी कैमरे के साथ आएगा Motorola One Fusion + 
    
भारत में एक्सक्लूसिव इ-कॉमर्स  वेबसाइट फ्लिप्कार्ट पर होगा उपलब्ध 
   
कंपनी इस फ़ोन को 16 जून को करेगी लांच |


लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने अपने अगले फ़ोन Motorola One Fusion+ को भारत में 16 जून को लांच करेगी|

यह फ़ोन केवल फ्लिप्कार्ट पर ही उपलब्ध होगा| हालांकि फ्लिप्कार्ट पर इस फ़ोन का टीज़र जारी किया गया है| 

जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि यह फ़ोन 16 जून को ही लांच होगा इसके अलावा यह भी स्पष्ट हो गया कि यह फ़ोन अपने बाकी फ़ोन्स की तरह ही फ्लिप्कार्ट सेल के लिए उपलब्ध होगा|

Motorola One Fusion + भारत में मूनलाइट व्हाइट और ट्वीलाइट ब्लू के कलर वेरीएंट में उपलब्ध होगा | हालाँकि फ्लिप्कार्ट के टीज़र में इस फ़ोन की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन पिछले दिनों इस फ़ोन को यूरोप में लांच कर दिया गया था|

यूरोप में इस फ़ोन की कीमत 299 यूरो (करीब 25,400 रुपये) है | तो इस बात से अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि भारत में भी इस फ़ोन को इसी कीमत के आस - पास रखा जायेगा| खैर यह तो इस फ़ोन के लांच होने के बाद ही पता चलेगा कि इस फ़ोन की कीमत कितनी होगी|

     




Motorola One Fusion+ की विशेषतायें :

मोटोरोला वन फ्यूज़न प्लस दुसरे मोटोरोला फ़ोन्स की तरह ही स्टॉक एंड्राइड पर चलता है| फ़ोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAH की बैटरी दी गयी है| जो कंपनी दावा करती है कि एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक चलेगा| एवं फ़ोन को चार्ज करने के लिए इसके साथ 15 वाट का टर्बो चार्जर आता है जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है| 

Motorola One Fusion + के डिस्प्ले की बात की जाये तो इसमें आपको 6.5 इंच की फुल एच डी डिस्प्ले मिलता है जो 2340×1080 (395ppi)  के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आता है| इस फ़ोन के डिस्प्ले की तकनिकी की बात करे तो इस फ़ोन का डिस्प्ले IPS TFT LCD तकनिकी के साथ आता है| इस फ़ोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91% है|

परफॉरमेंस की बात की जाये तो इस फ़ोन में आपको एंड्राइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा साथ ही आप गूगल के सारे एप्स को आसानी से एक्सेस कर सकते है|  इस फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज 128 GB है जिसे आप माइक्रो एस डी कार्ड की सहायता से 1 TB तक बढ़ा सकते है | एवं इसमें आपको 6 GB की RAM मिल जाती है| 

इस फ़ोन में आपको क्वाल्कम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ ग्राफ़िक्स के लिए Adreno 618 GPU मिलता है|
जो आपको इस फ़ोन में गेमिंग के अनुभव को काफी ज्यादा  बढ़ा देता है| इस फ़ोन के रियर में आपको फिंगरप्रिंट देखने को मिलेगा| 

कैमरे की बात की जाये तो इस फ़ोन में आपको रियर में 64 MP का प्राइमरी सेंसर, 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 5 MP का मैक्रो विज़न कैमरा, 2 MP का डेप्थ सेंसर के चार कैमरे मिलते है और सिंगल फ़्लैश लाइट मिलती है| और फ्रंट में आपको 16 MP का फ्रंट सेल्फी पॉप -अप  कैमरा देखने को मिलता है|  

इस फ़ोन के ऑडियो की बात करे तो इसमें आपको 2 माइक्रोफोन देखने को मिलेंगे इसके अलावा इस फ़ोन में 3.5 mm का ऑडियो जैक मिलता है| एवं इसमें सिंगल स्पीकर मिलता है जो Smart PA तकनिकी पर चलता है|

कनेक्टिविटी की बात करे तो फ़ोन में युएसबी टाइप सी पोर्ट,  ब्लूटूथ 5.0 , वाई -फाई 802.11 Ac, जीपीएस , ड्यूल 4जी वीओएलटीई जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिलते है|


यह भी पढ़े -    Google input tools offline download in your PC 2020               



हाँ तो दोस्तों, आपको हमारा आज का पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताये एवं ऐसे ही नयी जानकारी पाने के लिए हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करे |

हम फिर एक नए पोस्ट को लेकर हाज़िर होंगे, तक के लिए अलविदा दोस्तों ! आपका दिन मंगलमय हो |







Previous
Next Post »

No comments:

Post a Comment

किसी प्रकार के सुझाव या जानकरी के लिए आप हमे कमेंट करके जरुर बताये |